Google pay, इस app को शायद ही कोई व्यक्ति एसा हो जो नहीं जानता हो | हम इस app के द्वारा घर बैठे-बैठे कई कार्य कर सकते है, जैसे- बिजली बिल भरना , Dth और Mobile recharge करना आदि ||
इस post में हम जानेंगे की Google pay se Electricity Bill kaise bhare गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे |
विषय सूची ( Contents )
Google pay se Electricity Bill kaise bhare
google pay से बिजली बिल भरना बहुत ही आसान है, आप आसानी से घर बैठे – बैठे online बिजली बिल भर सकते है | google pay se bijli bill kaise bhare.

google pay से बिजली बिल भरने के लिए आपके पास google pay app होनी चाहिए | अगर आपके पास google पे नहीं हैं,तो सबसे पहले उसे डाउनलोड क्र ले | गूगल पे से बिजली का बिल भरने के लिए आपको सबसे पहले उसे डाउनलोड करना होगा | Google Pay Download करने के लिए निचे दी गई लिंक पर जाये |
Google pay download
google pay, एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जाये या आप इसे सीधे अपने मोबाइल के play स्टोर या apple स्टोर से भी direct डाउनलोड कर सकते है |
Google pay – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये
google pay से आप किसी भी तरह का बिल भर सकते है, जैसे बिजली, गैस, और मोबाइल, dth रिचार्ज आदि | अगर आपने इसे download कर लिया है, तो अब आप इस पर अपना अकाउंट बना ले | अकाउंट बनाने के लिए नीचे दी गई post पढ़े |
Google pay अकाउंट कैसे बनाते है | 7 Easy steps.
Google pay se Electricity बिजली का bill kaise bhare [ Google pay से इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भरे ]
Google pay से Electricity बिजली का बिल भरने के लिए आप निचे दी गई स्टेप्स कप follow करे, आप निचे video भी देख सकते है |
1. सबसे पहले अपने मोबाइल phone में Google Pay app को open करे |
2. अब Business & Bills पर जाकर Explore पर क्लिक करे |
3. अब People & Bills पर जाए | और Bill payments पर जाये | जैसा की आप इमेज में देख सकते है |
4. यहाँ आपको Electricity का option दिखाई देगा उसपर click करे |
5. आगे आपको सभी states ( राज्यो ) के बिजली बोर्ड दिखेंगे, इनमे से अपना क्षेत्र का बिजली बोर्ड का चुनाव करे | मै Madhya-Pradesh राज्य के इंदौर शहर में रहता हूँ | इसलिए मेने आपको इंदौर शहर का बिल payment कर के बताया है |
6. अब अपना consumer नम्बर या customer no. या जिसे IVRS नंबर भी कहते है, उसे दर्ज करे |
आप customer no. या IVRS नंबर को अपने बिजली बिल में देख सकते है |
7. अब आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा | यहाँ आप अपना बिल चेक कर सकते है |
8. Bill pay पर जाकर आप अपना बिल payment कर सकते है |
9. बिल पे पर जाने के बाद proceed to pay पर जाये | और अपना upi पिन दर्ज करे |
10. जैसे ही आप Upi pin दर्ज करेंगे, आपका बिल पेमेंट हो जाएगा |
Conclusion – google pay se electricity bill kaise bhare
यह पढ़े
इस पोस्ट में हमने सिखा की google pay se electricity bill kaise bhare गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे | उम्मीद करते है आपको ये पूरा आर्टिकल पसंद आया होगा |
ऐसे ही आकर्षक post पढने के लिए ब्लॉग का ईमेल subscription ले, ताकि नई post notification सबसे पहले आपके पास आ जाये |