Facebook profile lock / unlock kaise kare. आज हम इस post में जानेंगे की facebook profile lock / unlock कैसे करे | आप यह जानना चाहते है, फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करते है, तो इस लेख को पूरा पढ़े |
फेसबुक दुनिया का एक बहुत बड़ा social प्लेटफार्म है, जहाँ हम इस पर अपना अकाउंट बनाकर दुनिया भर के लोगो के साथ जुड़ सकते है, उन्हें अपना फ्रेंड बनाकर उनसे बात कर सकते है |
विषय सूची ( Contents )
फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्यों करें ?
अगर आप अपनी facebook profile lock नहीं रखेंगे, तो दुनिया भर के करोड़ो फेसबुक यूजर आपकी प्रोफाइल देख सकते है, और उसे download भी क्र सकते है | इसके अलावा हमारी दूसरी जानकरी भी पढ़ सकते है |
अगर हम अपनी प्रोफाइल को लॉक कर देंगे तो कोई भी हमारी photo को full साइज़ में नहीं देख पायेगा, और न ही डाउनलोड कर पायेगा | केवल हमारे facebook फ्रेंड्स ही हमारी प्रोफाइल देख सकते है | यह फेसबुक का नया security feature है, जिसे खास महिलाओ ( women ) की सिक्यूरिटी के लिए बनाया गया है | क्योकि कई एसी विमेंस and गर्ल्स है जो अपनी प्रोफाइल नहीं डालती क्योकि उन्हें डर रहता है, की उनकी फोटो का मिसयूज न हो, इसलिए फेसबुक ने यह security फीचर लांच किया है |
अगर आपको यह डर है इसलिए facebook profile lock India आपको यह सुविधा प्रदान करता है| तो चलिए जानते है की फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे |

Facebook profile lock कैसे करे ?
फेसबुक आपको facebook profile lock option देता है, जिसकी मदद से आप अपना dp प्रोफाइल लॉक कर सकते है |
1. सबसे पहले आप अपनी फेसबुक app या fb id में लॉग इन कर उसे open करे |
2. अब आपको right साइड में उपर की तरफ 3 डॉट्स ( 3 line ) का option दिखाई देगा , उस पर click करे |
3. अब निचे स्क्रॉल करे, आपको setting & privacy का आप्शन दिखाई देगा उसपर click करे |
4. अब setting पर click करे |

5. अब निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको profile locking का feature दिखाई देगा, उसपर click करे |
6. अब आगे आपको Lock your Profile का option दिखाई देगा उस पर click करे |

7. जैसे ही आप Lock your Profile पर click करेंगे आपकी profile लॉक हो जाएगी |
फेसबुक प्रोफाइल unlock कैसे करे ?
1. सबसे पहले आप अपनी फेसबुक app या fb id में लॉग इन कर उसे open करे |
2. अब आपको right साइड में उपर की तरफ 3 डॉट्स ( 3 line ) का option दिखाई देगा , उस पर click करे |
3. अब निचे स्क्रॉल करे, आपको setting & privacy का आप्शन दिखाई देगा उसपर click करे |
4. अब setting पर click करे |
5. अब निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको profile locking का feature दिखाई देगा, उसपर click करे |
6. आगे आपको unlock का option दिखाई देगा उस पर जाये |
7. unlock your profile पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल अनलॉक हो जाएगी |
ये भी पढ़े –
call forwarding कैसे करे और हटाये ?
whatsapp डिलीट message कैसे वापस लाए |
सारांश – Facebook profile lock
आज आपने यह सिखा की Facebook Profile lock kaise kare , और फेसबुक प्रोफाइल अन लॉक कैसे करे ? उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |