अगर आपने internet से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा, तो आपको जरुर पता होगा की आप एक website या blog के जरिये आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है | Blogging online पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है |अपना खुद का एक blog होना बहुत अच्छी बात है क्योकि आप अपने Blog के माध्यम से कोई भी चीज़ Internet पर share कर सकते है. और साथ – साथ पैसे भी कमा सकते है .
Free Blog और Website बनाने के लिये internet पर कई सरे platform है, हम आपको google के free platform blogger.com के द्वारा अपनी free Blog बनाना सिखायेंगे |
Free Blog or website kaise banaye पूर्ण जानकारी |
free blog वो होता है जिसमे आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरुरत नहीं होती है. अगर आप Blogging में new है, तो free ब्लॉग आपके लिए सही रहता है, हाँ बाद में आप एक प्रोफेशनल Blogger बनने के बाद paid services भी ले सकते है, जो कि एक प्रोफेशनल blogger के लिए अत्यंत आवश्यक है|
विषय सूची ( Contents )
Blogger blogspot par free Blog website kaise banaye
जैसा कि हम जानते है blogger एक google का प्रोडक्ट है, तो अगर आपके पास एक gmail account है, तो आप उसके जरिये इसे access कर सकते है |
1.- सबसे पहले Browser में जाकर www.blogger.com टाईप करिए |
2.- अब create your blog पर जाकर अपने gmail account से sign up करे.
3.- gmail account डालने के बाद अपना पासवर्ड दर्ज करे | जैसा की आप फोटो में देख सकते है |
4.- choose a name for your blog
अब अपने ब्लॉग का Title choose करे , जो भी नाम आपने सोचा हो उसे दर्ज करे | अगर आपके ब्लॉग का address www.mydomain.com है, तो यहाँ my domain लिखे | उपर आप देख सकते है मेरी website का टाइटल है , Indian supporter.
5.- Blog Address
choose a url for your blog – अब अपना ब्लॉग address लिखे |
ex.- www.indiansupporter.blogspot.com
यहाँ पर अपना नाम लिखे | जब भी कोई रीडर आपकी post पर comment करेगा उसे आपका ये नाम दिखाई देगा |
7.- अब आपका Blog बन चूका है , जैसा कि आप देख सकते है |
ये भी पढ़े –
दोस्तों आपको ये post कैसी लगी अगर कोई problem आ रही हो तो comment कर के पुच सकते है | Thank You.