बिजली बिल कैसे भरे एवम जमा करे , आजकल के दौर में किसी के पास भी ज्यादा वक्त नहीं है, हमारे दैनिक जीवन की भाग दौड़ के कारण आज हमारे पास बहुत से जरुरी काम करने का समय नहीं मिलता है |
आज हम Digital युग में जी रहे है, इसके कई फायदे है, आज हम आसानी से घर बैठे-बैठे ‘ बिजली का बिल ऑनलाइन ‘ भर सकते है |
आज भी कई लोगो को पता नहीं है कि online Bijli bill payment कैसे करते है, तो आज हम आपको बता रहे कि Online Electricity bill payment कैसे करे | तो आइये सीखते है .
विषय सूची ( Contents )
online Electricity bill payment कैसे करते है?
ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के कई सारे तरीके मोजूद है, जिनके द्वारा आप बिजली बिल जमा कर सकते है आज हम आपको मोबाइल से बिजली बिल भरने की जानकरी देंगे |
आजकल सभी के पास smartphone है और सभी मोबाइल wallets जैसे- Paytm, Google pay, और Phonepe का इस्तेमाल करते है | mobile के द्वारा online Bijli bill payment करना बहुत ही सरल है, तो आइए शुरू करते है |
मोबाइल से बिजली बिल कैसे भरे और चेक करे ऑनलाइन
आप अपने smartphone में Paytm, Google pay या Phonepe का use तो करते होंगे, अगर नहीं तो इनमे से कोई भी App, play स्टोर से download कर लेवे| इनके द्वारा आप आसानी से बिजली बिल भर सकते है |
Google pay से बिजली बिल कैसे भरे व चेक करे –
1. सबसे पहले Google pay App इंस्टाल करे |
2. अब Register करने के बाद open करे |
3. अब आप New payment पर click करे | जैसा कि image में देख सकते है |
4. इसके बाद Bill payments पर जाये और फिर Electricity के Icon पर click करे |
5. यहाँ आपको सभी बिजली बोर्ड मिल जाएंगे, इसमें से अपना बोर्ड select करे |
नोट– ( यदि आपको अपना Electricity बोर्ड नहीं पता हो तो पुराने बिजली बिल में देख ले )
6. अब अपना account link करे. अब आपको Consumer Number या Customer-Number जो बिजली बिल में होता है और अब Sub-Division, Account Holder Name इत्यादि को डालकर Next बटन पर click करना है | एरो को दबाये |
अब आपको बिल की Details दिखाई देगी जैसे कि Bill किसके नाम पर है कितना बिल payment करना है, payment की लास्ट date क्या है आदि | Details पड़ने के बाद आगे बड़े | अब link account पर click करे | अगर आप केवल BILL को check करना चाहते है तो अब आपका बिल चेक हो चूका है |
7. अब आप Pay bill पर click कर अपने Google pay account से payment कर सकते है, पेमेंट करने के लिए आपको UPI pin डालना होता है | पिन डालकर आपका बिल payment हो जाएगा जो की सीधे अकाउंट से होगा |
PaYtm से बिजली बिल कैसे जमा करे व चेक करे
paytm एक बहुत ही useful app है जिससे हम कई काम कर सकते है जैसे बिल भरना, mobile रिचार्ज, Dth recharge etc. paytm से हम बिल कैसे भरते है, निम्न बिन्दुओ से समझते है |
1. paytm app download कर app open करे, आपके सामने एक डैशबोर्ड open होगा, यहाँ Recharge & pay Bills पर click करे, इसके बाद Electricity के icon पर जाए |
2. अगली stage में Electricity बोर्ड का चयन करना है, सबसे पहले अपना राज्य चुने |
राज्य के चयन के बाद अपना Board सेलेक्ट करे |
इसके बाद Consumer Number दर्ज करे |
अब Proceed button पर click करे |

3. Proceed button पर जाने के बाद आपको Bill की जानकरी दी जाती है, कि आपको कितना payment करना है, Cheque Due Date, Cash Due Date आदि की जानकारी दी जाती है |
Proceed to pay बटन पर जाकर आप बिल payment कर सकते है |
आपको हमने यहाँ मध्यप्रदेश के mppkvvcl board का example दिया है |
4. ये सबसे अहम step है, यहाँ आपको payment करना होती है, यहाँ कई payment options है जैसे
credit card
Debit card
Net banking
और upi आदि
इनमे से किसी एक का चयन कर Bill payment करे |
Phonepe से Bijli Bill Check कैसे करे और कैसे भरे
फोन पे बिजली बिल भरने का एक आसन तरीका है |
1. Phonepe app ओपन करे, अब Electricity के icon पर जाये |
2. अब आपको अपना Electricity बोर्ड का चयन करना है |
3. अगली stage में IVRS Number या Consumer Number दर्ज करे | और CONFIRM बटन पर click करे.
4. अगली stage में आपको अपने बिल की डिटेल्स दिखाई देगी,
customer name और बिल का payment दिखेगा |
यहाँ आपको कई payment options दिखेंगे जैसे –
क्रेडिट कार्ड
डेबिट कार्ड
भीम UPI आदि
इनमे से एक को चुनकर payment कर दे |
सारांश –
इस post में आप Phonepe, Google pay and Paytm से बिजली बिल का भुगतान कैसे करे ये जान चुके है, आशा करता हु अब आप आसानी से बिजली बिल भर पाएंगे |